Breaking News

ईदुल मिलादुलनवी पर निकला विशाल जुलूस





नीलेश दीपू 

बिल्थरारोड बलिया ।। स्थानीय नगर में वाराफात ( ईदुल मिलादुलनवी)के अवसर पर मंगलवार को मुस्लिम भाइयो द्वारा मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर विशाल जुलुस निकाला गया। इसके उपरांत रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हाफिज और मौलानाओं ने नात शरीफ पढ़ा और मोहम्मद साहब के जीवन तथा उनके कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए लोगो से उनके बताये गये रास्ते पर चलने को कहा । इस दौरान हाफीज खालिद, मौलाना बदरुद्दीन आदि ने मोहम्मद साहब के जीवन पर विचार प्रस्तुत किया। 



इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान ,अरशद हिंदुस्तानी, खालिद जहीर, हाफिज सेराज , कारी इम्तेयाज, हसन शिवानी मोतवल्ली, आतिफ ,मिनहाज अहमद उर्फ गुड्डन , राशिद कमाल पासा आदि सहित भारी संख्या में मुस्लिम बन्धु उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी इंचार्ज सीयर सूरज सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।