तहज़ीब के शहर में बत्तमीज़ो की पार्टी,वीडियो वायरल
ए कुमार
लखनऊ ।।
तहज़ीब के शहर में होती है बत्तमीज़ो की पार्टी
पार्टी में नशा और बाहर रोड पर बवाल करना हो गया आम बात।
आए दिन बार, क्लब और लाउंज से वीडियो होते हैं वॉरल।
एक बार फिर बीच सड़क में दो युवतियों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल।
2मिनट 14 सेकेंड के वीडियो में होती रही मारपीट और गाली गलौज।
My baar के बाद शहर का विवादित नाम बन रहा sky hilton
वीडियो के आधार पर थाने में एक युवती ने दर्ज कराया मुकदमा।
2 युवतियों और एक युवक पर दर्ज हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा।
376, 504, 506, 307, 352, 423 जैसी धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।
आशियाना थानाक्षेत्र के sky hilton का मामला।