दुर्गा पूजा व दशहरा के सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ भव्य भंडारा
नीलेश दीपू
बिल्थरारोड बलिया ।। दुर्गा पूजा व दशहरा मेला के सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में रविवार की देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन यूनाइटेड क्लब की ओर से किया गया । जिसमे 25 कुंवारी कन्याओ का पूजन करने के उपरांत भोजन कराया गया । कुंवारी भोजन बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सैकड़ो लोगों ने इस भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में पूड़ी, सब्जी, चावल दाल, चावल, बुनिया आदि की व्यवस्था की गई थी।
भंडारा प्रारम्भ होने से पूर्व माँ दुर्गा के चित्र के समक्ष पूजन व आरती की गई थी। व्यवस्था की दृष्टि से दुर्गा प्रसाद जयसवाल मधु लाला ,सनी जायसवाल, प्रशांत मंटू ,सुनील टिंकु, सिंटू जायसवाल,कन्हैया जायसवाल,गुलाब चंद भोलू,आलोक गुप्ता,विनय वर्मा,संदीप , मृत्युंजय गुप्ता,सतीश वर्मा,मन्नू वर्मा,सोनू, आदि लोग सक्रिय दिखे ।