Breaking News

सीएम योगी ने किया भव्य दीपावली मेला का शुभारंभ




ए कुमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 'भव्य दीपावली मेला' का शुभारंभ किया। 


विगत साढ़े 4 वर्षों में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में 43 लाख परिवारों को 1-1 आवास उपलब्ध कराया है। ये आवास आज़ादी के बाद जिन लोगों ने शासन किया, वो लोग भी उपलब्ध करा सकते थे लेकिन गरीब के लिए उनके मन में संवेदना नहीं थी ।



पिछली सरकारों का खानदान ही था प्रदेश

हमने 2 करोड़ 61 लाख को एक-एक शौचालय, 1 करोड़ 41 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन, 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को PM उज्ज्वल योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। हमारे लिए प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी ही हमारा परिवार है लेकिन पहले की सरकारों के लिए स्वयं का खानदान ही प्रदेश था ।