भव्य तरीके से मनाया गया महाराजा हेमू का जन्म दिवस , भव्य जागरण का भी हुआ आयोजन
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। टाउन हॉल बापू भवन में जिला रौनियार वैश्य समिति के बैनर तले महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर , महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर नवरात्रि का प्रथम दिन होने पर भव्य जागरण का भी आयोजन किया गया । माता रानी का भव्य जागरण चिंटू गायक और साथियो द्वारा किया गया । गायको को गोपाल जी रौनियार द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
श्याम बाबू रौनियार जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व वरिष्ठ अतिथियों के साथ ही परिवार के सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण भी किया गया।
इस दौरान बैजनाथ गुप्ता, भिखारी रौनियार, अनंत जी , वीरेंद्र रौनियार, रामबालक रौनियार, संजय रौनियार अकाउंटेंट , जयप्रकाश रौनियार, ओम प्रकाश ,राकेश कुमार रौनियार, रविंद्र गुप्ता, गौरव रौनियार, संतोष रौनियार ,रितेश रौनियार, विक्की कुमार गुप्ता, श्री प्रकाश, राहुल कुमार, तुलसी कुमार,गोपाल जी रौनियार(बासडीह), अमरनाथ रौनियार, जयप्रकाश रौनियार व परिवार के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन शुभम रौनियार व अध्यक्षता विजय रौनियार (तेल घी) ने किया ।