बिजली की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत
पवन कुमार यादव
लक्ष्मणपुर(बलिया) ।। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेंदुरिया में करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। बुधवार को सुबह हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
सिंदुरिया गांव निवासी सत्येंद्र ठाकुर(48) पुत्र श्री राम ठाकुर बुधवार को सुबह शौच करने करीब 6:00 बजे के आसपास जा रहे थे। घर से बाहर गली में तार गिरने से सत्येंद्र ठाकुर करंट की जद में आ गये, आसपास के लोगों ने आनन-फानन में नरही सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का पालन पोषण करने के लिए स्व ठाकुर लक्ष्मणपुर में सैलून की दुकान से चलाते थे ।