लाल बहादुर भारती के धुंआधार जनसंपर्क से संभावित प्रत्याशियों में खलबली
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। भाजपा नेता लालबहादुर भारती ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनसम्पर्क तेज कर दिया है । गुरुवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवो में जाकर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्होंने लोगो से भाजपा से टिकट मिलने के लिए आशीर्वाद मांगा और भाजपा के पक्ष में मत देने के लिए अपील किया। लाल बहादुर भारती के लगातार जनसम्पर्क को देखते हुए अन्य भाजपा प्रत्याशी पद के दावेदारों में खलबली मच गई है।
वर्तमान में बेल्थरारोड विधानसभा से धनन्जय कनौजिया भाजपा से विधायक है। किंतु दिन रात एक कर गांव गांव जाकर जाकर जनसम्पर्क करने से लालबहादुर भारती लोगो के दिल मे अपनी पैठ बना चुके है लोगो के स्नेह और समर्थन के कारण लालबहादुर भारती भाजपा से टिकट मिलने के प्रति आश्वस्त है। लालबहादुर भारती का कहना है कि हम लगातार 25 वर्ष से संघ और भाजपा से जुड़े है। पार्टी के प्रति समर्पित हूँ। सभी वर्ग के लोगो का हमे अपार जन समर्थन मिल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी हमे 2022 के विधानसभा में प्रत्याशी बनायेगी।