Breaking News

अटेवा की पुरानी पेंशन बहाली के लिये विशाल पदयात्रा जुलूस शुक्रवार को, विभिन्न कर्मचारी संगठनों का है समर्थन


    


बलिया ।। अटेवा के पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत का भी  समर्थन मिला है। जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने पुरानी पेंशन के समर्थन में समस्त जनपदीय व क्षेत्रीय ईकाई के पदाधिकारियों के साथ जनपद के अधिकाधिक शिक्षकों से भारी संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक/कर्मचारी का मूलभूत अधिकार है । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत की प्राथमिकता में  सबके लिए पुरानी पेंशन बहाली कराना है।

   इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश जी सिंह, जिलामंत्री बृजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह, अटेवा जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय, विनय राय, अटेवा अध्यक्ष रेवती गणेश सिंह, राकेश कुमार वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।



बता दे कि पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन और निजीकरण के विरोध में अटेवा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कल दिनांक 22-10-2021 को अपराह्न 2 बजे से कम्पनी बाग़, कलेक्टरेट कंपाउंड , बलिया से एक पदयात्रा प्रस्तावित है। 

इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अटेवा के सक्रिय सदस्यों द्वारा विगत सप्ताह से ही श्री ओपी राय(मंडलाध्यक्ष), समीर पाण्डेय(जिला संयोजक), लक्ष्मण सिंह(महामंत्री), राकेश मौर्या(उपाध्यक्ष), विनय राय(कार्यक्रम प्रभारी), बीरेंद्र सिंह(सह प्रभारी), नन्दलाल शर्मा(सह प्रभारी), लालबहादुर शर्मा(उपाध्यक्ष), अखिलेश सिंह(उपाध्यक्ष), संजय पाण्डेय(एडिटर), गणेश सिंह(जिला मंत्री), अभिषेक श्रीवास्तव(जिला मंत्री), सरवत अफरोज(महिला प्रभारी) आदि के नेतृत्व में सघन संपर्क अभियान अन्य कर्मचारी संगठनों से समर्थन प्राप्त करने के लिए चलाया गया है। 

जिसके क्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो., राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, I.T.I. कर्मचारी संघ, माध्यमिक शि.संघ(शर्मा गुट), राज्य कर्मचारी महासंघ, उ.प्र. प्राथमिक शि.संघ, जिला श्रमिक समन्वय समिति, सीनियर बेसिक संगठन उ.प्र., राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ए.आर.पी.संघ बलिया, विशिष्ट बी.टी.सी.वेलफ़ेयर एसोसिएशन, उ.प्र. मिनी. कलेक्ट्रेट कर्म.संघ, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, पी.एम.एस. असोसिएशन, पी.डब्लू.डी. निवि. कर्मचारी संघ, चिकित्सा महासंघ, लैब. टेक्नीशियन. संगठन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, होमियोपैथिक महासंघ, लैब असिस्टेंट संघ, राज्य कर्मचारी महासंघ-अजय सिंह गुट, यूपी मिस्ट्रीयल ऑफिसर्स असोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ. प्र. प्रा. शिक्षक संघ, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, सफाई कर्मचारी संघ आदि का समर्थन मिला है।