डीसी होदा ने बढ़ाई बेसिक शिक्षा अधिकारी की मुश्किलें,शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना देकर उठायी अब बीएसए के ही स्थानांतरण की मांग
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कद से बढ़ कर अपना वजूद समझ लेना इंसान को कब भारी पड़ जाये, कहा नही जा सकता है । बीएसए बलिया के साथ चलने के कारण अपने आप को भी बीएसए मानकर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ अमर्यादित व तानाशाही रवैया डीसी के पद पर तैनात नुरुल होदा को भारी पड़ने लगा है । जूनियर हाई स्कूल अमहर रसड़ा के प्रधानाध्यापक नमो नारायण सिंह को डीबीटी फीडिंग को लेकर निलम्बित करना बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने जैसा हो गया है । इसी मुद्दे को लेकर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की नेत्री सत्या सिंह व वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय बलिया पर विशाल धरना प्रदर्शन कर बीएसए और नुरुल होदा के स्थानांतरण की मांग की है । शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बीएसए बलिया पर गंभीर आरोप लगाये
डीसी नुरुल होदा पर है 1 करोड़ से अधिक के गबन का आरोप
जितेंद्र सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति सरकारी धन ल गबन का आरोपी हो, उसको हमेशा साथ लेकर चलना बीएसए बलिया को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है । आरोप लगाया कि होदा के रिश्तेदार के यहां से ही ड्रेस आता है । गाड़ियों के भुगतान भी होदा के रिश्तेदार के नाम से ही हुआ है,का आरोप लगाया है । यही नही यह भी बताया कि होदा का जो घर है वह भी नजूल की जमीन पर बना हुआ है और इसको तोड़ने का भी कोर्ट से आदेश हो गया है ।