अपडेट : डबल डेकर बस हादसे में 12 की मौत,32 घायल
ए कुमार
बाराबंकी ।। देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट गुरुवार सुबह किसान पथ पर एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। आमने सामने ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई । पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताते हैं कि कुर्सी रोड की तरफ से अयोध्या रोड की तरफ आ रही बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बस में सवार 12 लोग मारे गए और 32 घायल है। यह बस (up 40 t 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी जिसमे 60 से70 यात्री सवार थे।
बता दे कि दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी । इस हादसे में लगभग 12 लोगों के मरने और 32 लोगो के घायल होने की सूचना है । मृतकों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है ।
मुख्य मंत्री योगी जी ने बाराबंकी की घटना का संज्ञान लिया है और इस हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व दुख प्रकट किया है । मुख्यमंत्री ने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को पहुंचने का निर्देश देते हुए घायलों का समुचित निःशुल्क इलाज का निर्देश दिया है ।