Breaking News

मनीष हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

 


ए कुमार

लखनऊ।।    सीएम योगी ने मनीष हत्या कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की है । बता दे कि गोरखपुर में कानपुर के व्यवसायी मनीष की कृष्णा पैलेस होटल में जांच के दौरान पुलिसिया पिटाई से मौत हो गयी थी । मृतक की पत्नी ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की थी ।


लखनऊ


गोरखपुर में व्यापारी की संदिग्ध मौत मामला,


यूपी सरकार ने CBI जांच की संस्तुति की


जांच को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर किया गया


जब तक केस CBI टेक ओवर नहीं करती


तब तक मामले की जांच SIT करेगी,


यूपी सरकार ने आर्थिक सहायता बढ़ाई,


कुल 40 लाख की आर्थिक सहायता की स्वीकृत,


मृतक की पत्नी मिनीक्षी को DM,CP सौपेंगे चेक,


कल पीड़ित परिवार को 10 लाख सौंपा गया था,


30 लाख रुपए का पीड़ित परिवार को और दिया जाएगा चेक।