मंत्री की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी, प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं की रिहाई को लेकर कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,दी गिरफ्तारी
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं दीपेन्द्र हुडडा की रिहाई को लेकर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने प्रर्दशन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी । ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी में किसानों को मंत्री के बेटे द्वारा कुचल कर मारने की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने प्रियंका गांधी व इनके साथ के तीन कांग्रेस नेताओ के साथ शांतिपूर्ण तरीके से लखीमपुर खीरी जा रही थी लेकिन सीतापुर में पुलिस प्रशासन ने इन लोगो को अकारण गिरफ्तार कर लिया ।
कांग्रेस जनों में इसको लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है । जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंग्रेजी हुकूमत से भी ज्यादा अत्याचार किसानों और नौजवानों पर कर रही है । कहा कि मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने की मांग के अलावा तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को देने की मांग पर हम सब कांग्रेस जनों का संघर्ष जारी रहेगा ।कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है । किसानों, नौजवानों, महिलाओं के विरोध में यह सरकार काम कर रही है।
गिरफ्तारी देने वालो में मुख्य रूप से सुधीर राय ,सचितानंद तिवारी, राजेंद्र चौधरी,सी बी मिश्रा, विनोद सिंह, जनार्दन यादव, उमा शंकर पाठक, कोकिल राम, परशुराम ,पी एन शुक्ला, संतोष चौबे , ,मदन यादव , सुनील सिंह, विशाल चौरसिया, कन्हैया पांडेय, , फूल वदन तिवारी, हरिकेन्द्र सिंह,ओम प्रकाश तिवारी,आनंद मिश्रा ,मुन्ना उपाध्याय ,जैनेन्द्र पांडेय मिंटू , रूपेश चौबे,सत्यम तिवारी, मुखिया पांडेय, विपिन पांडेय, प्रदीप तिवारी,विवेक ओझा,अतुल प्रकाश यादव,अतिउल्ला खान, हर्षित दूबे ,पारस वर्मा, रामाधार पांडेय, अभिषेक पाठक, अभिषेक पांडेय, हृदयानंद पांडेय, रामधनी सिंह, सिद्ध नाथ तिवारी ,यश मिश्रा बंटी,सूर्य कांत यादव,राकेश यादव मंत्री, फिरोज अंसारी,पंकज राय , जाकिर हुसैन ,ओम प्रकाश सिंह , रवि यादव, राघवेन्द्र कुमार, दीनबंधु यादव,गिरिजा शंकर यादव, सुनील यादव,नवीन यादव , मृत्युंजय चौरसिया, मुन्ना यादव, आंनद जोशी ,सत्यानंद यादव ,जंग बहादुर प्रधान, राघवेन्द्र यादव,विशाल गिरी , राकेश राय आदि सैकड़ों कांग्रेस जन शामिल रहे ।