धूमधाम से मनायी गयी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप सरदार पटेल की जयंती,निकली प्रभातफेरी
अलावलपुर बलिया ।। रविवार को प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती गयी । रविवार को सबसे पहले बच्चों के द्वारा अपने हरे परिधान में शिक्षकों के साथ पूरे गाँव का नारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई।
उसके बाद विद्यालय शिक्षिका अंजली तोमर द्वारा सरदार पटेल जी के जीवन के सम्बन्ध में बताया गया । अंजली जी ने बच्चों को सरदार पटेल को लौह पुरुष क्यो कहते है,को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करे ।
इस अवसर पर शिक्षिका संध्या पाण्डेय ,प्रिया त्रिपाठी अवधेश आदि उपस्थित कार्यक्रम का संचालन प्रदीप यादव ने किया।