Breaking News

नगर क्षेत्र की जलभराव की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक

 




विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। नगर क्षेत्र से संबंधित जन समस्याओं के संदर्भ में सभासद गणों सुमित मिश्र गोलू,अमित दुबे और विकास पांडे लाला के निषिध श्रीवास्तव निशु ने सदर क्षेत्र में होने वाली परेशानियां जैसे जल निकासी की समस्या ,सड़कों की समस्या ,बिजली के जर्जर हो चुके पोल, नपपा की बैठक ना होने को लेकर साथ ही पटरी दुकानदारों का  स्थाई स्थान आवंटन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौंपा गया ।





पत्रक सौपने से पूर्व पत्रक देने वालो ने चेयरमैन, ईओ और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।