गंगा नदी के रास्ते हो रही गोवंशीय तस्करी को पुलिस का संरक्षण,सपा नेता ने एसपी को पत्र देकर रोकने की लगाई गुहार
ओपी राय
नरही(बलिया) ।। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही गोवंशीय तस्करी को रोकने के लिए तमाम उपाय किए। इसके लिए गो आश्रय केंद्र खोलकर पशुओं को सुरक्षित रखने का प्रयास अब भी प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी नरही थाना क्षेत्र गोवंशीय तस्करों के लिए मुफीद सैरगाह बना हुआ है। गंगा नदी के सहारे तस्कर पशुओं को आसानी से बिहार पंहुचा दे रहे हैं। चल रही गोवंशीय तस्करी को रोकने हेतु सपा के जिला उपाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने पुलिस अधीक्षक बलिया को एक शिकायती पत्र दिया है। उनका कहना है कि गंगा के सहारे कोटवां नारायण पुर और सिकन्दरपुर के पास इंजन वाली बड़ी नावों से पशुओं को बंध के लिए बिहार भेजा जा रहा है।
स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस कह रही है कि उन लोगों के पास लाइसेंस है। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार गोवंशीय पशुओं को बिहार ले जाने के लिए किसी प्रकार कि लाइसेंस जारी नहीं किया है। स्थानीय पुलिस इस तरह की बात कह रही है और तस्करों को संरक्षण दे रही हैं। गोवंश संरक्षण करने का दावा करने वाली सरकार में शासन, प्रशासन के संरक्षण में गोवंश को सुनियोजित ढंग से बिहार भेजा जाना आश्चर्य जनक वह दु:खद भी है। उपरोक्त गोवंश की हो रही तस्करी को तत्काल प्रभाव से रोकने और उसमें संलिप्त लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की। बता दें कि नरही थाने का पूरा तटवर्तीय इलाका पशु तस्करों और शराब माफियाओं के लिए मुफीद सैरगाह बना हुआ है।