अनिल राजभर,कपिल देव अग्रवाल,स्वाति सिंह ने दी शारदीय नवरात्रि की प्रदेश वासियो को शुभकामनाएं
ए कुमार
लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री अनिल राजभर, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि नवरात्र में माँ दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। नवरात्र में माँ दुर्गा के प्रधान नौ रूपों की पूजा की जाती है। उन्होंने लोगो से नवरात्रि तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।