Breaking News

लगभग एक सप्ताह से हरिपुर हरिजन बस्ती में डायरिया का प्रकोप,बलिया का स्वास्थ्य महकमा कुम्भकर्णी निद्रा में

 


गडवार बलिया ।। स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत हरिपुर दलित बस्ती में डायरिया का प्रकोप बढता  जा रहा है। करीब 300 की आबादी वाले इस बस्ती में सोमवार से ही एक के बाद एक करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त के चपेट में आ गए हैं। संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सभी मरीज सदर अस्पताल बलिया  व कुछ निजी हास्पिटल में भर्ती हो रहे हैं ,हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। लोगों में दहशत है । रविवार की शाम  समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम नही आई थी।





सर्दी की दस्तक के साथ ही गडवार ब्लाक के हरिपुर हरिजन बस्ती में डायरिया ने अपना पांव पसार लिया है। छोटे बड़े करीब  एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों उल्टी, दस्त के शिकार हो गये है। इससे  गांव में भय व्याप्त हो गया है।मरीजो की संख्या मे लागातार इजाफा होता जा रहा है। पीड़ित मरीजों में नंदू राम ,मुसाफिर राम, चंद्रिका राम, मंटू राम, निर्भय राम, करीना भारती, गीता निर्मल , रीना आदि हैं।

 इधर मरीज भरती हो रहे हैं और उधर दोगुना मरीज  संक्रामक रोग की  चपेट में आते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।