Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनी बापू व शास्त्री जी की जयंती






बलिया ।। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । झंडारोहण के पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं उन्नति चौरसिया, संगीत सिंह व सुधा द्वारा रामधुन तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ अमलदार नीहार ने महात्मा गांधी के दर्शन पर चर्चा करते हुए गीत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सचिव श्री सुधीर श्रीवास्तव  ने गांधी जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी व अपेक्षा की कि सभी अपने जीवन में अहिंसा का मार्ग अपनायेंगे। 





कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल लोगों में धैर्य नहीं है और जल्दी ही अपना आपा खो बैठते हैं अतः हमें हमेशा गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सत्य, अहिंसा व धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ निशा राघव ने, संचालन कुमारी अनीशा सिंह ने तथा धन्यवाद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।