प्रधानाध्यापिका ने 2 रसोइयों को दिया त्योहार के लिये साड़ी व 500-500 रुपये
बलिया ।। आने वाले प्रमुख त्यौहार दिवाली और उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्य के साथ ही साथ सम्पूर्ण देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाले त्यौहार छठ पूजा के पूर्व कम्पोजिट विद्यालय गायघाट रेवती में रसोइयों को वहाँ के प्र• प्रधानाध्यापिका रीता गुप्ता के द्वारा साड़ी और त्याहारों में ज़रूरी सामानों की खरीदारी हेतु उनको 500 - 500 रुपये देकर त्यौहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी गयी।
जिसको पाकर वहाँ के रसोइयों के चेहरे पर खुशी खिल उठी और रसोइयों ने प्रधानाध्यापिका को लंबी आयु और स्वास्थ्य जीवन की प्रार्थना की। बता दे कि रसोइयों का विगत 6 माह से मानदेय नही मिल रहा ।