अटेवा की पुरानी पेंशन बहाली रैली आज,शहर का जाम के झाम में फंसना तय
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। अटेवा द्वारा चलाये जा रहे पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन का आज शक्ति प्रदर्शन बलिया शहर के आम जन जीवन पर भारी पड़ने वाला है । आज अटेवा के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर अटेवा द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा ।
अटेवा के आज के आंदोलन में प्राथमिक शिक्षक संघो, राज्यकर्मचारियों का भी पूरा समर्थन है । आज इसी क्रम में कलेक्ट्रेट से पदयात्रा निकलेगी । यह पदयात्रा दिन में 2 बजे से निकलेगी । पदयात्रा में आज निकलने वाली कर्मचारियों की इस रैली में हजारो की संख्या बलिया में जाम के झाम को बढ़ाने का काम करेगी ।
बलिया एक्सप्रेस की शहर में आने जाने वाले आम लोगो से अनुरोध है कि अगर आवश्यक न हो तो 2 बजे से 4 बजे तक शहर में निकलने से परहेज करें ।