जिला पंचायत सदस्य ने उठाया क्षेत्र की खस्ताहाल सड़को की आवाज,जिला योजना की बैठक में बनवाने की रखी मांग
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड बलिया। कुन्डैल ढाला से लेकर बासपार बहोरवा गांव तक व क्षेत्र अन्य सड़को मार्ग के गढ्ढे में तब्दील होने से लोगो को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए वार्ड नम्बर 24 के जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ने शुक्रवार को जिला योजना की बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और विभिन्न सड़को का शीघ्र निर्माण कराने व अन्य समस्याओं को हल कराने का आग्रह किया।
उन्होंने बासपार - बहोरवा सड़क मार्ग, सोनाडीह मार्ग, उभांव परसिया सड़क के गड्ढे में तब्दील होने से बरसात के कारण पूरा मार्ग जलाशय का रूप ले लिया है। जिसके चलते दो पहिया वाहन चालक आये दिन गिर कर चोटिल हो जाते है और राहगीरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे जनहित में बनाया जाना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने जल जमाव से किसानों की सैकड़ो एकड़ बर्बाद फसल का मुआवजा देने की मांग किया। साथ ही जल निकासी के लिए उभाव के पास रेलवे की बन्द पुलिया को खोलवाने की मांग किया जिससे जन समस्याओं का निराकरण हो सके।