जलभराव ने बदली जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का कॉउंसलिंग सेंटर, विश्वविद्यालय परिसर की जगह आज होगी कैस्टरब्रिज स्कूल में
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। आज से जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में होने वाले विभिन्न विषयों एम०काम०,एम० एससी०एजी०,बी०एससी०एजी० सहित अन्य संचालित विषयों में प्रवेश की योग्यता रखने वाले प्रवेशार्थियों को सूच्य है कि उनका प्रवेश जलप्लावन के कारण विश्वविद्यालय परिसर में न होकर कैस्टरब्रिज स्कूल में सम्पन्न होगा।
सभी प्रवेशार्थी कॉउंसलिंग एवं प्रवेश हेतु रविवार प्रातः 11 बजे कैस्टरब्रिज स्कूल में उपस्थित रहें।इसकी सूचना विश्वविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक डॉ गणेश कुमार पाठक ने दी है।