Breaking News

किशोर ने सरयू नदी में कूद कर दी जान,एनडीआरएफ कर रही है शव की तलाश



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया।। भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाराडीह लवाई पट्टी गांव निवासी रामप्रवेश यादव का एकलौता पुत्र हिमांशु यादवमगंलवार को बेल्थरारोड स्थित तुर्तीपार रेलवे पुल से सरयू नदी में छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । पुल से किशोर को कूदता देख नाव वालों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उसके पास पहुँचने से पहले ही वह डूब गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके पर सायकिल मिली। किशोर के शव को ढूढ़ने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुधवार को वहां पहुँच गयी है। लेकिन देर शाम तक किशोर का शव नहीं मिल सका है।



   प्राप्त जानकारी अनुसार बाराडीह निवासी हिमांशु यादव मंगलवार की सुबह किसी काम के लिए घर से निकला लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुँचा। जिसके  बाद परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी। कही भी पता न चलने पर इसकी सूचना भीमपुरा पुलिस को दी।  मंगलवार की शाम को तुर्तीपार पुल से कूदते हुए एक किशोर को लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी। उभांव पुलिस ने इसकी सूचना आसपास के थानों को दी। स्थानीय थाने से मिली सूचना पर परिजनों ने बुधवार को पहुँचकर सायकिल की पहचान की।  शव की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किशोर का शव नही मिला था।