Breaking News

खैराखास गांव में खुली बैठक 26 को,कोटे की दुकान के लिये आयोजित है यह बैठक



अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया ।। सीयर ब्लाक के खैराखास गांव  के कोटेदार हरिनारायण की उचित  दर राशन की दुकान निरस्त होने के बाद  नई दुकान आवंटन करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी सीयर गजेन्द्र प्रताप सिंह ने खैराखास गांव में आगामी 26 अक्टूबर को खुली बैठक की तिथि निर्धारित किया है।  



उचित दर की नई दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शशांक सिंह , अनिलेश कुमार सहायक विकास अधिकारी आईएसबी और उभांव पुलिस की मौजूदगी में की जायेगी। ज्ञात हो कि पूर्व में भी खुली बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी ,जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी।