कोटे की दुकान का खुली बैठक में हुआ चयन
अभियेश मिश्र
बिल्थरा रोड (बलिया) ।। तहसील क्षेत्र के सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैराखास में पूर्व कोटेदार हरिनारायण की राजकीय सस्ते गल्ले की निलम्बित दुकान के आवंटन के लिए खंन्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम प्रधान मंजू यादव के अध्यक्षता में खुली बैठक की गई है नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (कोआपरेटिव) शंशाक सिंह ने आवेदन पत्र का समय 30 मिनट रखा । और कहा कि आरक्षित होने के कारण पिछड़ा वर्ग के लोग ही आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं जिसमे विशेष वरियता स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को दिया जायेगा। इसके बाद आवेदन पत्र 05 पड़े। जिसमें पिछड़ी जाति से राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान की लिए अमित कुमार , ममता, शमशेर, संजीदा बानों, , बबिता ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें 01 स्वयं सहायता समूह से तथा 04 अन्य लोगों ने आवेदन किया। जहाँ बबिता की स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया गया आवेदन पत्र कागज में अपूर्ण पाया गया ।अन्य 04 लोगों में SDM सर्वेश यादव की देखरेख में मतदान कराया गया । मतदान के दौरान शमशेर और साजिदा बानो ने अपनी स्थिति को देखते हुए अमित कुमार का समर्थन कर दिया।
दो आवेदको के बीच हुए मतदान के दौरान ममता को 35 मत तथा अमित कुमार को 161 मत प्राप्त हुआ। सर्वाधिक मत पाने वाले अमित कुमार को उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव ने राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कर दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह , इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, दर्जनों महिला व पुरूष कांस्टेबल मौजूद रहे। सहायक विकास अधिकारी(ADOISB) अनिलेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी सचिव रामकिशोर ने शान्ति व्यवस्था से होने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि बिरेन्द्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया । सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।