श्री सिद्धेश्वर इंटर कालेज कोटवा नारायणपुर के प्रवक्ता शैलेश कुमार राय निलम्बित
बलिया ।। श्री सिद्धेश्वर इंटर कालेज कोटवा नारायणपुर बलिया के प्रबंधक परितोष उपाध्याय ने कॉलेज के प्रवक्ता शैलेश कुमार राय को माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा पारित आदेश को जानबूझ कर अनुपालन न करने,माह जून व जुलाई 2021 का शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन प्रधानाचार्य न होते हुए भी प्रधानाचार्य के रूप में हस्ताक्षरित कर पारित करना, प्रबन्ध समिति के निर्देशों की अवहेलना करना, शिक्षकों/कर्मचारियों का अलग उपस्थिति पंजिका तैयार कर प्रबन्ध समिति के खिलाफ भड़काना, विद्यालय में फर्जी व कूट रचित प्रबन्ध समिति बनाकर प्रबन्ध समिति को परेशान करने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है ।
आदेश व आरोप नीचे देखे --