अम्बेडकर प्रतिमा के पास धरना देकर सपाइयों ने जताया विरोध,पूर्व मंत्री ने कहा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है सरकार
अम्बेडकर नगर ।। लखीमपुर खीरी जा रहें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना देकर एस डी एम को ज्ञापन दिया ।समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया था और जगह जगह भारी पुलिस बल की तैनाती कर दिया था ।
धरने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है औऱ लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है । लोगो से उनकी आजादी छीनना चाहती है । उन्होंने कहा किसान शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन गृह राज्यमंत्री के पुत्र किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या कर दिये और जब मृतक किसानों से मिलने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जा रहे है तो उनको हिरासत में ले लिया गया । उन्होंने कहा कि समजवादी पार्टी की मांग है कि दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाय और मृतक किसानों के परिवार को 50 लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी साथ ही पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करायी जाय ।
धरने में पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त जिलाध्यक्ष राम शकल यादव सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ.अभिषेक सिंह आनंद वर्मा विधान चंद्र चौधरी,प्रतिमा यादव सुभाष मौर्य समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष/आईटी सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव ,प्रद्युम्न, बबलू ,मनोज यादव ,महेंद्र शामिल रहे।