Breaking News

मां के जयकारे के साथ मां दुर्गा का हुआ सेंट थॉमस स्कूल के पूजा पंडाल में आगमन,कोविड-19 के नियमो के तहत हो रहा है दर्शन

 

*बंगाल समाज में माता रानी का हुआ आगमन*



विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।।  जमुना पाठशाला सेंट थॉमस स्कूल  में सोमवार की देर रात माता रानी के जयकारों के साथ पूजा अर्चना किया गया । इसके  साथ ही माता रानी का आगमन और पुजारी द्वारा चेहरे को सबके सामने पर्दा हटाकर दर्शन कराया गया । इस दौरान भक्तों में काफी उल्लास  देखने को मिला । उपस्थित भक्तों ने भी माता रानी का जयकारा लगाया और प्रसाद ग्रहण करके ही घर वापस गये ।



 पूजा कर रहे पंडित जी के द्वारा बताया गया कि इस साल कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हम लोग दुर्गा पूजा मना रहे हैं । यहां पर मास्क व  सेनीटाइजर की व्यवस्था है । जो भी श्रद्धालु यहां पर माता रानी का दर्शन करने आ रहा है तो सबसे पहले उसको कोविड-19 के नियमों को पालन कर कर माता रानी का दर्शन करने   के लिए अनुमति दी जा रही है ।