महिला का लाखो रुपये के जेवरात उच्चके लेकर हुए फरार,तहरीर के बाद भी दर्ज नही हुआ मुकदमा
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया। कस्बे के दुर्गा मन्दिर के समीप सिकन्दरपुर रोड पर सायंकाल4.30 बजे एक महिला से उच्चकों ने नगदी और गहने लगभग एक लाख का ले लिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
गड़वार थाना क्षेत्र के विसुनपुरा ( चोगड़ा ) निवासी शीला देवी सिकंदरपुर रोड पर अपने भाई के दुकान के उद्घाटन में जा रही थी। तभी दुर्गा मन्दिर के समीप अज्ञात व्यक्ति मिले व कहे कि तुम्हारे पति व बच्चे पर संकट है। बच्चा बचेगा नहीं। तुम अपना आभूषण उतार कर पर्स में रख लो।
उनके कहने पर महिला गहने उतार कर पर्स में रख ली। इसके बाद उच्चकों ने कहा कि दूसरे दिशा में घूम जाओ और पीछे मुड़कर मत देखना। महिला जब मुड़ी तो उच्चके महिला का पर्स लेकर चंपत हो गए। पर्स में कान का आयरन, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, दो अंगूठी सोलह सौ रुपए नगद के अलावा एटीएम कार्ड व अन्य कागजात मौजूद था।
महिला ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है ।पुलिस उच्चकों को ढूढने के बजाय महिला को ही काफी देर तक उलझाए रखी ।समाचार भेजे जाने तक पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज की है ।