बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन कर प्रथम बार बलिया आगमन पर मिठाई लाल भारती का सपाइयों ने किया भव्य स्वागत
चन्दन कुमार
बलिया।। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव की उपस्थिति में पार्टी के बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती का जोरदार स्वागत हुआ । साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई । नेताओ ने कहा कि यूपी की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा के सिपाही अपने - अपने विधान सभा के मैदान पर कदम रख चुके हैं ताकि 2022 में सपा का परचम लखनऊ में लहरे ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मो०रिजवी व नारद राय, पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, छोटेलाल राजभर, संग्राम सिंह यादव,सुभाष यादव, अजीत मिश्रा,संजय उपाध्याय, रविन्द्र नाथ यादव, लक्ष्मण गुप्ता, निषिध श्रीवास्तव निशु, पूर्व प्रमुख वंशीधर यादव,मिंटू खान,शामूठाकुर, इरफान अहमद आदि ने स्वागत किया। संचालन राजन कन्नौजिया ने किया।
फेफना चौराहे पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी की अगुवाई में हुआ जोरदार स्वागत
बलिया पहुंचने से पहले पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के नेतृत्व में मिठाई लाल भारती का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय,पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव भी समर्थको संग उपस्थित रहे ।