वोकल फ़ॉर लोकल :स्वदेशी मिट्टी के बर्तनों व खिलौनों के प्रति लोगो मे दिखा उत्साह,कम पड़ गये बर्तन व खिलौने
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड ( बलिया )।। क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव में सरकार की मंशा के अनुरुप वोकल फार लोकल अभियान के अनुपालन में स्वदेशी मिट्टी के वर्तन व खेल खिलौने की खरीददारी के लिए बाल मेले का आयोजन स्कूल के प्रबन्धक के0के0 मिश्र, प्रिंसिपल डा0 जे0आर0 मिश्र, उप प्रधानाचार्या शीला मिश्र व सपना सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। इतना ही नही स्कूल के बच्चों की खरीददारों में इतनी रुचि दिखी की मिट्टी निर्मित वर्तन कम पड़ गये। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र व वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा के द्वारा सभी चारों कुम्भकारों को मिष्ठान, नमकीन के पैकेट के अलावे कुर्ता, पैजामा व गमछा प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर सरकार की मंशा के अनुरुप वोकल फार लोकल अभियान के अनुपालन में अभिभावकों व बच्चों में प्रेरणा की दृष्टि से देशी व आकर्षक वर्तनों की प्रदर्शनी हरेराम, राजपति, वृजलाल व दीनदयाल प्रजापति के द्वारा लगायी गयी थी। इस मेले में विभिन्न प्रकार मिट्टी के आकर्षक वर्तनों ने मन मोह लिया था जिसे सभी ने खरीददारी भी किया। साथ ही मिट्टी के वर्तन व खिलौने बनाने की विधि की जानकारी भी प्राप्त की। स्वनिर्मित मिट्टी के विभिन्न प्रकार के वर्तनों से प्रदूषण से बचने की भी जानकारी दी गयी।स्वदेशी मिट्टी के वर्तन विक्री हो जाने से दुकानदारों के चेहरों पर मुश्कान देखने का मिली। सभी ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।