रामराज में हत्या के मुआवजे का पोस्टर : भाजपा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर में लगवाया गुणगान का पोस्टर
ए कुमार
कानपुर ।। गोरखपुर होटल में हुई पुलिस की बर्बरता के बाद मनीष गुप्ता की हत्या को लेकर के सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मनीष गुप्ता की पत्नी को ₹4000000 नगद और नौकरी दी । जिस पर कानपुर विधायक सुरेश मैथानी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर जगह-जगह चस्पा किया पोस्टर सोशल मीडिया पर जमके खूब वायरल हो रहा है ।
विपक्षी दलों में सरगर्मी बनी हुई है और पूंछ रहे है क्या यही रामराज है ? क्या रामराज में हत्या करके 40,00000 रुपए और नौकरी देने के बाद उसको राजनीति के लिए भुनाया जाता है ।यह भी पूरे प्रदेश में वायरल हो रहा है और एक चर्चा का विषय बना हुआ है । बता दे कि अभी तक मनीष गुप्ता के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए लेकिन भाजपा के जो कार्यकर्ता है राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे । यह सरकार की सफलता है या असफलता चर्चा का बाजार गर्म किये हुए है ।