बैरिया मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि,अंतिम सांस तक करूँगा इसकी चिंता : भरत सिंह पूर्व सांसद
बैरिया बलिया ।। पूर्व सांसद भरत सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 18 अक्टूबर को जन सम्मान यात्रा दूसरे दिन शोभा छपरा से शिवनटोला होते हुए करन छपरा पहुंची । यात्रा में चल रहे लोगों ने ठकुरी बाबा का पूजन अर्चन कर के पुनः यात्रा का आरम्भ किया । इसके पूर्व गांव में ही आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए हुए पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि " बैरिया मेरी कर्मभूमि एवं जन्मभूमि है और अन्तिम समय तक मै इसकी चिन्ता करूंगा । मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ता मेरी पूंजी है और इनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ मेरे मान सम्मान के साथ खिलवाड़ है । मै इस पदयात्रा के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं से मुझे रूबरू होना है तथा इसके निदान का भी प्रयास करना है ।यात्रा पूर्व सांसद के नेतृत्व में बैरिया त्रिमुहानी पर मैनेजर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रात्रि विश्राम में लिए रुकी । इस पदयात्रा में सोनबरसा के पास राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी आकर मिले और पूर्व सांसद भरत सिंह को पदयात्रा की सफलता के लिये शुभकामनाएं दिए ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मदन सिंह,राकेश सिंह राकी, नन्द जी सिंह,गामा सिंह,मुन्ना ठाकुर , सुमित मिश्रा, रमाकांत पाण्डेय , मंटू बिंद, पूर्व प्रधान संजय सिंह,सरोज यादव ,अरुण सिंह अध्यापक,नीलेश सिंह,अनिल पाण्डेय,हरेंद्र सिंह,दुर्गविजय सिंह,पंकज पाठक,विजय सिंह,बृजेश सिंह, झलन,जवाहिर सिंह,पप्पू सिंह,नीरज सिंह,हाथी सिंह,राकेश मिश्रा,सचिन सिंह, टुल्लू सिंह, त्रिभुवन सिंह,सुनील सिंह,राणा प्रताप सिंह बबलू,आजाद सिंह धर्मेंद्र सिंह,अनिकेत सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे ।