Breaking News

बलिया : पहली बार रोवर्स/रेंजर लीडर बेसिक कोर्स का सप्त दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न









डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया ।। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वावधान व जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के संयोजकत्व मे जिला संस्था उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बलिया द्वारा रोवर/ रेंजर लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन जननायक चंद्रशेखर एजुकेशनल एकेडमी मिड्ढा बलिया में दिनांक 23 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक संचालित हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से रोवर/रेन्जर लीडर (असिस्टेंट एसोसिएट प्रोफेसर ) एवं स्वतंत्र दल के रोवर/रेन्जर लीडर भाग लिए जिन्हें  निर्धारित पाठ्यक्रम के विषयों का विधिवत प्रशिक्षण पुरुष और महिला के अलग-अलग ग्रुप में संपन्न कराया गया। 



प्रथम दिन से अंतिम दिन तक प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड का प्रार्थना, झण्डा गीत,ध्वज शिष्टाचार , टोली विधि, गांठें तथा बंधन , कैम्प फायर ,तंबू ,पुल ,गेट और टावर निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा,मार्च पास्ट, सेल्यूट, ताली, एक दूसरे से बाया हाथ मिलाना ,बीपी सिक्स इत्यादि पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।मुख्यालय से नियुक्त एल.ओ.सी.प्रमोद कुमार दूबे,प्रशिक्षक डा०घनश्याम दूबे, अवधेश यादव, बेबी खुशनुमा और जिले से नियुक्त ओम शंकर यादव ने उपरोक्त सभी विषयों का विधिवत प्रशिक्षण और सभी को दीक्षा प्रदान किया । 

सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव और जिला संगठन कमिश्नर (क्वार्टर मास्टर) की सुव्यवस्था और देखरेख मे यह दिवारात्रि प्रशिक्षण कैम्प संपादित हुआ। छठे दिन के कार्यक्रम में सायं वृहद कैम्प फायर का कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें सभी टोलियों के रोवर, रेन्जर अपनी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कैम्प फायर के मुख्यअतिथि जिला खेल अधिकारी डा०अतुल सिन्हा सहित संस्था के पूर्व मुख्यायुक्त मेजर दिनेश सिंह, मुख्यालय आयुक्त डा०निशा राघव,जिला कमिश्नर स्काउट डा०अखिलेश राय, विश्वविद्यालय समन्वयक रोवर/रेन्जर डा०अशोक कुमार सिंह तथा सहायक जिला कमिश्नर निर्भय सिंह,कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं सचिव राजेश सिंह उपस्थित रहेंगे।इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज 29 अक्टूबर को अपराह्न 1:00 बजे बड़ी धूम धाम से किया गया होग।