बारिश का कहर : भरभरा कर गिर गयी पोखरे की दीवार
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। दो दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश और तेज हवा ने आमजन के लिए तबाही का मंजर ला दिया है। नगर का हृदय कहा जाने वाले रामलीला मैदान स्थिति प्राचीन पोखरे की बाउंड्री शनिवार के अपराहन लगभग ढाई बजे अचानक भरभराकर पोखरे के पानी मे गिर गयी। इस पोखरे पर छठ पूजा व अन्य कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। लगातार बारिश के चलते पोखरे का पानी सड़क के किनारे तक पहुँच चुका है। जिससे उस रास्ते से होकर आने- जाने वाले लोगो के लिए जोखिम भरा हो गया है।
बारिश के पानी से जलभराव व हवा के चलते किसानों की धान की खेतो में फसल गिर गयी है , सड़कें, स्कूल , अस्पताल, और उभांव थाना , तहसील का परिसर भी तालाब में तब्दील हो गया है। गुरुवार की मध्य रात्रि से लगातार हो हो रही तेज हुई बारिश से नगर की नालियों और सड़कों पर पूरा पानी भर गया है ।