मुख्तार अंसारी के गुर्गे के लड़कों की दबंगई पड़ी महंगी, पुलिस ने भेजा जेल
मऊ ।। मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत एक युवक को मुख्तार अंसारी के गुर्गों के परिवार के युवकों को धमकी देना और मारना पीटना महंगा पड़ गया। शिकायत पुलिस में पहुंचने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
मामला जनपद के थाना कोतवाली के अंतर्गत सिंधी कॉलोनी का है जहां पर की एक व्यवसाई युवक नरेश तानवानी को मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह के लड़के विजय सिंह भतीजे और पोते विशाल और पोरस सिंह द्वारा जाकर पैसे के जबरिया लेनदेन के मामले में घर में घुसकर मारा पीटा गया। जिसमें पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ मऊ की कोतवाली में नामजद लिखित तहरीर दिया । जिसमें मामला हाई प्रोफाइल और मुख्तार अंसारी से जुड़े होने के कारण तुरंत पुलिस सक्रिय हो गई और आनन-फानन में देखते ही देखते नामजद आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एक नामजद आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
बाइट - धनंजय मिश्रा सीओ सिटी मऊ