Breaking News

लखीमपुरखीरी पुलिस ने जारी की तिकुनिया कांड के संदिग्धों की तस्वीर,जनता से की पहचान में सहयोग की अपील



ए कुमार

लखीमपुरखीरी ।।  स्थानीय पुलिस ने 3 अक्टूबर को हुए तिकुनिया कांड के वांछितों की तलाश के जनता से पहचान में सहयोग मांगते हुए यह भी कहा है कि वांछितों की पहचान में सहयोग करने वालो का नाम गुप्त रखते हुए इनाम भी दिया जाएगा । पुलिस ने आज विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि दिनांक 03.10.2021 को थाना तिकुनिया, जनपद खीरी क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु०अ०सं० 220/21 की विवेचना विशेष जॉच दल, काइम ब्रान्च कार्यालय, जनपद खीरी द्वारा की जा रही है। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के दौरान टीम को कुछ वीडियो / फोटो प्राप्त हुए हैं। जिसमें घटना में सम्मिलित सदिग्धों की उपस्थिति दिखाई दे रही है। जिनकी पहचान हेतु उनकी तस्वीर जारी की जा रही है। 

आम जनता से अपील की जाती है कि तस्वीर देखकर संदिग्धों को चिन्हित कर उनका नाम पता निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर उपलब्ध कराये। संदिग्धों की पहचान करने / सूचना देने वाले को उचित धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जायगी तथा उसका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। 6 फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।