Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव : डाक विभाग ने लगाया मेला,डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी,खोले गये खाते

 




दुबहर  बलिया ।। स्थानीय क्षेत्र स्थित बसारीकपाह उप डाकघर पर सोमवार की शाम भारतीय डाक विभाग द्वारा मनाए जा रहे "आजादी के अमृत महोत्सव"  राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत उप डाकघर बसारीकपाह में बैंकिंग दिवस पर मेला का आयोजन किया गया। डाक निरीक्षक रविंद्र  साह ने मेले में उपस्थित लोगों को डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि डाक विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप लोग उठाये। 



मेले में सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, रेकरिंग खातो को केन्द्रीय डाक निरीक्षक रविंद्र साह बलिया द्वारा खुलवाया गया और   पासबुक का वितरण किया गया। बीपीएम बसारीकपाह अविनाश शंकर गुप्ता के प्रयास से क्षेत्रीय लोगों ने डाक मेले में योजनाओं का भरपूर लाभ लिया। इस मौके पर ओवरसीयर अश्वनी मिश्रा, विजय शंकर यादव, बीपीएम बसारीकपाह अविनाश शंकर गुप्ता, शंकर पांडे, नीरज कुमार गुप्ता, यश राज तिवारी, अंजू , विकास राम, बिनोद श्रीवास्तव, संतोष सोनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।