कमल शक्ति संवाद में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का हुआ स्वागत,प्रेमचक बहेरी में हुआ आयोजन
बलिया ।। सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रेमचक बहेरी स्थित मां काली के मंदिर में कमल शक्ति संवाद का आयोजन किया गया । इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीना अग्रवाल मुख्य अतिथि थी । मुख्य अतिथि का स्थानीय पदाधिकारियो व सदस्यों ने माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।
अपने संबोधन में श्रीमती अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनहित के लिये और महिलाओ के कल्याण के लिये चलायी जा रही योजनाओं से सभी को अवगत कराया । कहा कि भाजपा की सरकार सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास के ध्येय मंत्र के आधार पर काम कर रही है ।
कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी महिलाओ को आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़ा देखना चाहते है । कहा कि विरोधी दल के नेता बरगलाने के लिये तरह तरह के प्रलोभन दे रहे है जिस पर ध्यान नही देना है ।
।महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्य समिति आमंत्रित सदस्य ,गोरक्षप्रान्त पूजा तिवारी को भी अंगवस्त्र एवं राधाकृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया ।