ग्राम सभा बिठुआ मे शुरू हुआ विकास का दौर, प्रधान रेखा के हाथों विकास की हुई शुरुआत
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। क्षेत्र के ग्रामसभा बिठुआ में नव निर्वाचित ग्रामप्रधान रेखा गुप्ता गांव के विकास में नया आयाम दे रही है। प्रधान रेखा गुप्ता ने वर्षो से रास्ते की जलालत झेल रहे मुहल्ले के लोगो के लिए सर्व प्रथम गढ्ढे में तब्दील 70 मीटर रास्ते का सीसी रोड राजवित्त के द्वारा निर्माण कराया है। जिससे लोगो को आने जाने में हो रही दुष्वारियों से निजात मिल सके।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राममनोहर गांधी ने बुधवार को नव निर्मित सीसी रोड का पूजन कर लोकार्पण किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गांधी ने बताया कि इसके अलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय में राजवित्त से टाइल्स लगवाने के साथ ही शौचालय का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता जिस भरोसे के साथ ग्राम प्रधान बनाया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
गांव की जनता के सुख -दुख में शामिल होने के साथ-साथ गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा। ग्राम विकास अधिकारी अनिलेश कुमार की देखरेख में विकास कार्य चल रहा है।