प्रधान प्रतिनिधि से मांगी रंगदारी,24 घण्टे बाद भी नही दर्ज हुआ एफआईआर,रंगदारी न मिलने पर दी जान माल के क्षति की धमकी
बलिया ।। जनपद में गुंडे व माफियाओ का आतंक बढ़ता दिख रहा है । ताजा मामला बलीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से असलहे के बल पर रंगदारी मांगने का सामने आया है ।
प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार उन्हें धमकी मिली है कि अगर रंगदारी नही दी तो दिन दहाड़े जान माल की क्षति पहुंचा दी जाएगी । धमकी मिलने के बाद प्रधान के घर मे दहशत का माहौल है ।
प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर चौबे ने कहा है कि 24 घण्टे पहले बांसडीह रोड थाने पर इस संबंध में तहरीर देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नही होने मेरा पूरा परिवार दहशत में है ।
कहा कि रंगदारी मांगने वाला हमारे ही गांव का अविनाश पांडेय है जो अपने हिस्ट्रीशीटर मामा की शह पर यह काम कर रहा है ।
इस संबंध में जब एसओ बाँसडीहरोड से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि यही आरोप अविनाश पांडेय की तरफ से भी प्रधान प्रतिनिधि पर भी लगाया गया है । आज मैं इन दोनों तहरीरों की जांच के लिये बलीपुर जा रहा हूँ और जो भी सत्यता मिलेगी उसके आधार पर कार्यवाही करूँगा ।
बाइट - रवि शंकर चौबे [ पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि]