पीजी कालेज दुबेछपरा ने जारी की प्रवेश हेतु संशोधित सूचना
डॉ सुनील कुमार ओझा
दुबेछपरा बलिया ।। एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की अन्तिम तिथि दिनांक 05/10/2021करने के कारण,अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुबेछपरा,बलिया में बी. ए.,प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले, प्रथम वरीयता सूची के प्रवेश से छूटे हुए अभ्यर्थी दिनांक -01 /10/2021एवं 02/10/2021 को तथा द्वितीय वरीयता सूची के प्रवेश से छूटे हुए अभ्यर्थी दिनांक - 04/10/2021 को उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
प्रवेश प्रक्रिया की अवधि 11:00AM से 2:45PM तक है।उपर्युक्त तिथियों के पश्चात् किसी भी दशा में दोनों वरीयता सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं लिया जाएगा।उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.गौरीशंकर द्विवेदी एवं प्रवेश समिति के संयोजक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह नें दी है।