Breaking News

अभी अभी : अपरमुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कर रहे है निरीक्षण





ए कुमार

आजमगढ़ ।।

अपरमुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर रहे हैं


पैकेज 1 से पैकेज 8 तक का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायज़ा ले रहे हैं 


एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शीघ्र ही उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं


एक्सप्रेसवे का मेन कैरिजवे पूरी तरह तैयार हो चुका है


एक्सप्रेसवे पर शेष बचे निर्माण कार्यों को तेज़ी से पूरा कराने के निर्देश


योगी सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे


लखनऊ से ग़ाज़ीपुर तक 341 किमी लम्बा है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे


यूपीडा के Chief Engineer, मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय और ज़िला प्रशासन के अफ़सर भी साथ में हैं मौजूद


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कूड़ेभार स्थित इसी हवाईपट्टी पर फ़ाइटर जेट्स की लैंडिंग होनी है


उद्घाटन के मौक़े पर फ़ाइटर जेट्स को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर उतारने की योजना है


3.2 किमी लम्बी हवाईपट्टी का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है


आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानो की लैंडिंग और टेकऑफ़ के लिए एक्सप्रेसवे की कूड़ेभार स्थित हवाईपट्टी का निर्माण किया गया है