जलजमाव से अजीज ग्रामीणों ने ट्रैक किया शाहबजकुली व गाजीपुर के बीच क्षतिग्रस्त,छपरा लखनऊ भेजी गई मऊ औड़िहार के रास्ते
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। इस वर्ष की लगातार हो रही बारिश ने शहर तो शहर ग्रामीण अंचलों में भी जलभराव से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । जलभराव की समस्या जब जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा दूर नही की गई तो शाहबजकुली से गाजीपुर के बीच ग्रामीणों द्वारा जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिये रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी को निकालने के चक्कर मे ट्रैक को ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । जिसके कारण छपरा से लखनऊ जाने वाली 05053 के रूट को आज डाइवर्ट कर दिया गया ।
छपरा लखनऊ एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग बलिया फेफना रसड़ा मऊ दुलहपुर औड़िहार पहुंचेगी । यहां से यह अपने पुराने मार्ग पर चलेगी । पवन एक्सप्रेस भी इसी रूट से भेजी जा रही है । राजधानी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से ही नई दिल्ली के लिये भेजी जा रही है ।