Breaking News

रियल्टी चेक में फंसे 14 डीएम,16 एसपी अब देना होगा जबाब



ए कुमार

लखनऊ ।।

लापरवाह अधिकारी फंसे

CM योगी के आदेश के बाद फंसे लापरवाह अधिकारी- 


रियलिटी चेक में फेल हुए 14 कलेक्टर-16 कप्तान-


CM के आदेश के बाद औचक लैंडलाइन फोन पर सम्पर्क कर जानी गई अधिकारियों की लोकेशन..


जिलाधिकारियों की रियलिटी जानने मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा किया गया था फोन-


पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ & ऑर्डर कार्यालय से किया गया था फोन-


दो बार चेक की गई स्थिति, पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद बेसिक फोन के माध्यम से जानी गई अधिकारियों की लोकेशन


गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को नोटिस जारी, देना होगा स्पष्टीकरण..