ब्लॉक प्रमुख ने किया देवेन्द्र महा विद्यालय में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड (बलिया)।। सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेन्दुआ स्थित देवेन्द्र महाविद्यालय में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व में सोलर लाईट दो लगाया गया है तथा आने वाले समय में महापुरुष देवेन्द्र सिंह के नाम पर इस देवेन्द्र महाविद्यालय में खेल कुद के लिए मिनी स्टेडियम का गुणवत्ता के साथ निर्माण किया जायेगा तथा शिक्षण हाल से कार्यालय तक इन्टर लाकिंग कार्य किया जायेगा ।कहा कि सीयर ब्लॉक में जो भी योजना मेरे स्तर तक आयेगी वह योजना धरातल पर दिखाई देगी ।
वही खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो जाने पर देवेन्द्र महाविद्यालय छात्र/ छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को इसका लाभ मिलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह तथा खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राम भवन त्यागी ,अवर अभियंता विजय कुमार यादव, रविशंकर सिंह पिक्कू, ग्राम पंचायत बनकरा सैय्यद बुखारा प्रधान प्रतिनिधि प्रविनन्दर सिंह (नेफल) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह एडवोकेट, राजीव सिंह (टिल्लू), अजय सिंह, अभिषेक सिंह (सोनु) आन्नद सिंह ( छोटु) दिपक सिंह, लोहा सिंह,रिकुं सिंह , प्रतिक सिंह राठौर,अश्वनी कुमार सिंह राठौर,, प्रविण कुमार, चंदन सिंह, ताविश अन्सारी, तथा महाविद्यालय के मेजर अरबिन्द कुमार सिंह, रामप्रताप चौरसिया, आदि मौजूद रहे।