Breaking News

इंटर कॉलेज परानपुर में चल रहे 20 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 



गडवार (बलिया) : इंटर कॉलेज परानपुर में चल रहे 20 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत गड़वार के प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थी बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया।इसके पूर्व उन्होंने स्काउट झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी।प्रशिक्षणार्थियों ने झंडा गीत भी प्रस्तुत किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को अनुशासन,कर्तव्य निष्ठा एवं राष्ट्रभक्ति का सीख देता है।वर्तमान परिवेश में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण आवश्यक हो गया है कारण की आज का युवा भटकाव के रास्ते पर अग्रसर है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण में कुल 60 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें 40 बालिकाएं एवं 20 बालकों ने प्रशिक्षण लिया।इसी क्रम में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु विद्यालय परिसर में कुटीर उद्योग प्रशिक्षण शिविर का भी शुभारंभ क्षेत्र प्रमुख ने किया।



इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा क्षेत्र प्रमुख को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।गणेश उपाध्याय,प्रवीण सिंह, कन्हैया हरिपुरी,सुभाषजी,प्रमोद कुमार शुक्ला,खड़ग बहादुर सिंह,उदय सिंह,पिंटू शुक्ला,जयराम यादव,शशि कांत शुक्ला आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह एवं संचालन विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र शुक्ला व स्काउट गाइड प्रशिक्षक नफीस अख्तर आजाद ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत राम ने आभार व्यक्त किया ।