एसओ दुबहड़ की सतर्कता से युवक की बची जान,खूब हो रही है एसओ की सराहना
दुबहर बलिया ।। स्थानीय थानाध्यक्ष आर.के.सिंह की सतर्कता से एक नौजवान की जान बच गयी । श्री सिंह की इस कृत्य की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है । बता दे कि बृहस्पतिवार को देर शाम अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दुबहर थाना व कोतवाली क्षेत्र के बार्डर पर झाड़ियों मे एक व्यक्ति दिखा। तत्काल दुबहर थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ युवक को झाड़ियों से बाहर निकाला तथा अपने सरकारी गाड़ी से बेहोशी की हालत में युवक को जिला चिकित्सालय भेजवाया। पुलिस द्वारा जांच करने पर युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर शिनाख्त हुई।
युवक की शिनाख्त मार्कण्डेय तिवारी पुत्र मुरली तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम नीरूपुर थाना हल्दी के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिवार वालों को तत्काल उसके मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी है। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर युवक यहां कैसे आया। दुबहर थानाध्यक्ष के इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी प्रशंसा हो रही है।