Breaking News

उभांव थानाध्यक्ष ने किया फोर्स के साथ फ्लैग मार्च, शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की लोगो से किया अपील




अभियेश मिश्र,नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।। दीपावली व छठ त्योहार के मद्देनजर उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सीयर सूरज सिंह ने नगर में घुमकर नगरवासियों से  दीपावली के पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अपील किया। उन्होंने कस्बे में रखी जानी वाली माता लक्ष्मी गणेश की मूर्ति स्थापित होने वाले जगहों का निरीक्षण किया ।

श्री सिंह ने  कमेटी से कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए पर्व मनाने की बात कहते हुए कहा कि विसर्जन भी जो गाइडलाइन में होगा उसी के हिसाब से करना होगा । उभांव पुलिस ने रविवार शाम को कुण्डेल नियामत अली ढाला,स्टेशन रोड, बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहा से रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन  होते हुए मधुबन ढाला और वहां से घूमते हुए पुनः सीयर चौकी तक किया।





 इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह के  नेतृत्व में निकाले गये फ्लैग मार्च में सीयर चौकी प्रभारी सूरज सिंह ,  हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, कांस्टेबल रामप्रकाश यादव , जनार्दन चौधरी, प्रदीप मद्धेशिया, अंकुर  सहित भारी संख्या में जवानों ने भी भाग लिया।