बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को बताया भैसा, अखिलेश ओमप्रकाश को बताता चोर चोर मौसेरे भाई
बलिया ।। बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल....
पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश के गठबन्ध के सवाल पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने दोनों की तुलना भैंसे से किया तो वही दोनों को चोर बता डाला
ओमप्रकाश राजभर को कहा कि हमने सोचा कि इस भैंसे को इंसान बना दे लेकिन भैंसे को इंसान बनाना प्रकृति के वश की बात नही है वो भैसा, भैसा ही रहेगा।
कहा चोर-चोर मौसेरे भाई हो सकते है ,जब लूटने वाले एक होंगे तो लूटने वालो में कभी कोई दोस्ती नही होती।